“यातायात नियम की बाता ड्राईवर भाया सुनता जायियो..............
“
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहराधार की राष्ट्रिय सेवा योजना (एन एस एस) के ६० स्वयं
सेवियों एवं शिक्षको ने भारत सरकार एवं हिमाचल
प्रदेश शिक्षा निदेशालय के दिशा
निर्देशानुसार ०२ दिवसीय सड़क सुरक्षा
कार्यक्रम के तहत नोहराधार बाज़ार में एक
जोरदार रेली का आयोजन किया . सवयं सेवी छात्रों ने कई गीतों , नारों तथा लघु नाटिका ““यातायात नियम की बाता
ड्राईवर भाया सुनता जयियो “ के माध्यम से सभी चालको को यातायात नियमो का पालन
करने का निवेदन किया. ६० सवयं सेवेको के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्रे पुण्डीर,
भारती ठाकुर, तथा स्थानीय प्रवक्ता विनोद कमल, , मधु पुण्डीर, हरीश अत्री,
ब्रह्मानंद शर्मा, रामलाल ठाकुर, अनीता चौहान , मंगेश ठाकुर, आरती चोहान , सविता
चोहान , रामलाल
शर्मा व सुशिल कुमार आदि शिक्षको ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कुमारी
काजोल तथा सोनिया ने यातायात नियमों के
पालन पर अपने विचार रखे.
०२ दिवसीय कार्यक्रम में १० अप्रेल को विद्यालय स्तर पर छात्रों को
सड़क नियम तथा सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियो के वारे में अवगत करवाया
गया तथा ११ अप्रेल को स्थानीय लोगो को गीतों. , लघु नाटिका तथा भाषण के माध्यम से सड़क नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया
तथा सभी चालको एवं व्यापारियों से अपील की गई कि वह भीड़ वाले स्थानों पर गाड़ी
पार्क न करे तथा विद्यालय के समीप व स्थानीय बाजार में गाड़ी धीमी गति से चलाये .
इस कार्यक्रम में सथानीय व्यापार मण्डल के प्रधान श्री जोगेंदर चौहान
तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के
अतिरिक स्थानीय ग्राम पंचायत उप प्रधान
श्री सुरेश चौहान एवं पुलिस चोकी प्रभारी
श्री नीलकंठ ठाकुर तथा पुलिस के अन्य सदस्यों ने एन एस एस के इस कार्यक्रम
की प्रशंशा की.
Comments
Post a Comment